बोकारो, दिसम्बर 25 -- बेरमो, हिटी। 25 दिसंबर शुरू होते ही घड़ी की सुइयों ने जैसे बजाई 12 बजे रात! गिरजाघरों में बजने लगी घंटियां! विश्व को शांति, प्रेम, दया और क्षमा का संदेश देने के लिए परमेश्वर के पुत्र प्रभु यीशु मसीह ने चरनी में लिया जन्म! चर्च के फादर ने बालक यीशु को चूम कर आशीष लिया और यह सुसमाचार सुनाया।‌ और इसके साथ हर ओर खुशियां मनाई जाने लगीं। मेरी क्रिसमस-हैप्पी क्रिसमस का जश्न शुरू हो गया। जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय में तैयारी है। वहीं चंद्रपुरा के चर्चो में क्रिसमस पर गुरूवार की सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। वहीं यहां के एसआर इंटरनेशनल एकेडेमी चंद्रपुरा, नर्रा और तेलो में बुधवार को क्रिसमस प्रेम, शांति और भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया। प्रिंसिपल प्रतिमा वर्मा ने कहा कि क्रिसमस विश्व बंधुत्व, प्रेम, सौहार्...