हजारीबाग, अप्रैल 18 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। प्रभु का रुपांतरण कैथोलिक महागिरजाघर हजारीबाग के प्रांगण में पुण्य शुक्रवार यीशु मसीह को प्राण दंड और महान बलिदान मनाया गया। क्रूस पर प्राण त्यागना की पवित्र घटना को स्मरण करते हुए कैथोलिक समुदाय के युवक संघ के सदस्यों एवं विभिन्न टोला के कैथोलिक विश्वासियों के प्रतिनिधि ने चौदह स्थानों का क्रूस रास्ता का आयोजन किया। इस पूरी पवित्र घटना को सजीव बनाने के लिए युवा संघ की सदस्यों ने बहुत अच्छे ढंग से पूरे क्रॉस रास्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने हरेक स्थान के लिए भावनात्मक तरीके से यीशु के कलवारी तक के रास्ते में क्रूस डोह कर उनकी पीड़ा को दर्शाया। उन्होंने प्रयास किया कि हम इस पूरी घटना का वास्तविक एहसास कर सके कि कैसे प्रभु ने हमारे पापों के लिए पूरी पीड़ा सही और अपने प्राण न्योछावर कर दि...