सिमडेगा, दिसम्बर 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के घोचोटोली स्थित बेतेल चर्च का जुबली समारोह मंगलवार को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। चर्च परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। वहीं सुबह से ही भक्तों की भीड़ प्रभु यीशु के प्रति आस्था प्रकट करने के लिए जुटती रही। जुबली समारोह के मुख्य अवसर पर बिशप निस्तार कुजूर की अगुवाई में भव्य मिस्सा पूजा संपन्न हुई। मिस्सा के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों का विधिवत आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में धर्मपुरोहित, पास्टर, सिस्टर तथा विश्वासी शामिल हुए। पूजा-अर्चना के दौरान चर्च परिसर भक्ति गीतों और प्रार्थनाओं से गुंजायमान हो उठा। जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। अपने प्रवचन में धर्मपुरोहितों ने प्रभु यीशु मसीह के...