कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च में प्रभु यीशु के जुबली वर्ष सारोह का उद्घाटन हुआ। बिशप रेव्ह. लुई मैस्करेनहास ने हिस्सा लिया। इस वर्ष को प्रभु यीशु के जन्म के 2025 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष समारोह मनाए जाएंगे। रेव्ह फादर केके एंथोनी ने बताया कि साल 2025 को ईसाई कैथोलिक समुदाय यीशु मसीह के जन्म के जुबली ईयर के रूप में मना रहा है। बिशप मोस्ट रेव्ह. लुई मैस्करेनहास ने कहा कि यीशु मसीह के जन्म पर हर 25 साल और 50 साल पर जुबली ईयर मनाया जाता है। यहां फादर राजेश साइमन, फादर थॉमस कुमार, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर सीजी, सिस्ट ग्रेस, सिस्टर सोनिया, सिस्टर प्रभा, मरियम मैकार्टिस आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...