मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। क्रिसमस का त्योहार नगर के ईसाई समुदाय के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। क्रिसमस का मुख्य कार्यक्रम बरियारपुर अवस्थित संत फ्रांसिस असीसी कैथोलिक चर्च में आयोजित किया गया था। बुधवार की रात साढ़े दस बजते ही चर्च में कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा पूजा के साथ हो गयी थी। साथ ही चर्च की घंटियों ने यह सूचना दी कि प्रभु ईसा का जन्म होने वाला है। जिसके साथ ही ईसाई समुदाय के लोगों में प्रसन्नता छा गयी और सभी चर्च में जमा होने लगे थे ।कार्यक्रम की अगुवाई करते फादर ललित ने बताया कि रात्रि के बारह बजते ही चर्च की घंटियों की गूँज ने लोगों को ईसा के जन्म का संदेश दिया । कार्यक्रम के दौरान केक काटकर ईसा मसीह का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।लोगों में खुशी और उल्लास का वातावरण था। इस अवसर पर अपने ...