बक्सर, दिसम्बर 23 -- पेज चार पर फ्लायर ---- क्रिसमस मेथोडिस्ट हॉस्पीटल प्रतापसागर में चला गीत-संगीत का समागम लोगों ने नई उम्मीदों के साथ दिया शांति व प्रेम-भाईचारे का संदेश फोटो संख्या- 16, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव के मेथोडिस्ट अस्पताल परिसर में प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन करते कलाकर। डुमरांव, संवाद सूत्र। क्रिसमस डे के आगमन पर प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट हॉस्पीटल में देर शाम प्रभु यीशु मसीह पर आधारित नाटक-मंचन को देख श्रोता भाव-विभोर हो गये। कार्यक्रम में गीत-संगीत का समा बंधा रहा। कार्यक्रम को मेथोडिस्ट हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. आरके सिंह के साथ अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर आगत अतिथियों को क्रिसमस डे पर बधाई देते हुए डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु ने समाज में ...