मुंगेर, दिसम्बर 20 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि प्रभु यीशु जन्मोत्सव सह क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन मुंगेर जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को न्यू ज्योति एकेडमी छोटी केलाबाड़ी मुंगेर में क्रिसमस उत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। बच्चों ने जहां मेरी मरियम और प्रभु यीशु का गौशाला दृश्य पर नाटक का मंचन किया, वहीं गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रभु यीशु के जन्म संदेश को प्रस्तुत किया। इसके अलावा बाइबिल पाठ, प्रार्थना आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह निदेशक पल्लव अग्रवाल और वरिष्ठ संगीतज्ञ ज्योति सेन ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर पल्लव अग्रवाल ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म होते ही पूरे ब्रह्मांड प्रकाशमय हो गया था। क्रिसमस पर्व मानवता, शांति, ...