गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- गाजीपुर। जिला कारागार में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। लूदर्श कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में देखलम शहर के गौशाला में जन्मे प्रभु ईसा मसीह के जीवन और उनके आदर्शों का प्रभावपूर्ण प्रदर्शन किया गया। जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने कार्यक्रम का स्वागत करते हुए छात्राओं, प्राचार्य और सहयोगी स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि विपत्तियों और कठिनाइयों के समय ऐसे पैगंबरों का अवतरण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य मर्सिया, सिस्टर प्रीति, सिस्टर संयोगिता और सिस्टर नीलम ने सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण और सहयोगी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बंदियों को...