अल्मोड़ा, अप्रैल 18 -- गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बडन मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। वहीं प्रार्थना सभा में मुल्क के अमनचैन की कामना की गई। गिरजाघर में शुक्रवार को विशेष प्रार्थना सभा में कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर चर्च के मुख्य पादरी राबिन दास ने प्रभु यीशु के सात वचनों को बताया। कहा कि प्रभु यीशु मसीह के वचनों के माध्यम से इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन गुड फ्राइडे है। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के व्यक्तित्व की जानकारी दी। लोगों ने परमेश्वर यीशु के वचनों को आत्मसाद करने का संकल्प लिया। यहां सचिव पंकज मैसी, सुनील सिंह, रागिनी मैसी, सुषमा डेविड, मारथा रॉबर्टसन, प्रियंका, विवेक सिंह, जलज लारंन...