महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रभु यीशु के आगमन से पहले इसाई समुदाय ख्रीस्त राजा का पर्व मनाने की तैयारी शुरू कर चुका है। नौतनवा के छपवा में स्थित क्राइस्ट द किंग चर्च में रविवार की शाम ख्रीस्त राजा पर्व के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रार्थना सभा आयोजित की गई। चर्च कस्बे के पुराने नौतनवा चौराहे तक प्रकाश यात्रा निकाली गई। मुख्य याजक विकर जनरल फादर पॉली की अगुवाई में निकली प्रकाश यात्रा में इसाई समुदाय के लोग प्रार्थना करते हुए चल रहे थे। देर शाम प्रकाश यात्रा चर्च पर वापस लौट कर प्रार्थना सभा में तब्दील हो गया। प्रार्थना सभा के दौरान समुदाय के लोगों ने अमन एवं शांति के लिए दुआएं मांगी। क्राइस्ट द किंग से निकली प्रकाश यात्रा पुराने नौतनवां चौराहा पहुंची, जहां प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। विकर जनरल फादर पॉल...