देवघर, नवम्बर 6 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के भेड़वा मोहल्ला स्थित पीएच मिशन स्कूल परिसर में क्रिश्चियन फैलोशिप मधुपुर के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय मधुपुर प्रार्थना सभा व सामूहिक प्रार्थना के साथ बुधवार को संपन्न हो गया। प्रार्थना महोत्सव में प्रभु यीशु की जीवनी याद की गर्ई । मौके पर प्रार्थना सभा के तत्पश्चात गीत, संगीत आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिथियों को सम्मानित किया गया। मौके पर ओड़िसा के संबल से आए मुख्य वक्ता प्रदीप लुगुन ने कहा कि प्रभु यीशु ने इस दुनिया में एक प्रकाश के रूप में आकर लोगों को स्वस्थ करने काम किया है। आज लोग असाध्य रोग से पीड़ित हैं। वैसे लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी। कहा कि जब सच्चे मन से प्रभु को याद करते हैं तो सभी रोग दूर हो जाते हैं। कहा कि प्रभु यीशु के मात्र दर्शन से शरीर से सभी पीड़ा दूर हो जाती ...