हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र नगर के हेलाबाज़ार स्थित चर्च में गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर ईसाई समुदाय के साथ स्थानीय लोग उत्साह और उमंग में दिखे। बुधवार रात्रि के जैसे ही 12 बजा चर्च की घंटियां बज उठी। मानो प्रभु यीशु का जन्म हुआ हो। हेलाबाजार रामचौरा स्थित चर्च में धूमधाम से प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रवचन, गीत-संगीत और नृत्य के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। शांता क्लॉज़ अवतरित हुए और बच्चों को टॉफी और उपहार दिया। त्योहार को लेकर चर्च और पूरे परिसर की आकर्षक सजावट की गई थी। सुबह में आयोजित प्रार्थना में ईसाई समुदाय के भाई-बहनों ने प्रभु यीशु को नमन कर मंगल कामना की। इस मौके पर मुख्य वक्ता रवि कुम...