फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा, जिंगल बेल जिंगल बेल आदि कैरल सांग के साथ रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्म होते ही लोग बोले मेरी क्रिसमस। घरों से लेकर गिरजाघरों में केक काटे गए। लोग जश्न और सेलिब्रेशन में डूबे रहे। देर रात तक लोग उत्साह और उमंग में डूबे रहे। प्रभु यीशु के जन्म दिवस को लेकर मसीह समाज में कड़ाके की सर्दी में भी उत्साह देखने लायक था। सुबह से ही घरों में खुशनुमा माहौल रहा। लोगों ने क्रिसमस को लेकर अलग अलग तैयारी कर रखी थी, शाम होते ही मसीह समाज के लोग गिरजाघरों में पहुंचने लगे। दस बजने के बाद गिरजाघरों में मसीह समाज के बच्चे बड़े और महिलाएं पहुंचना शुरू हो गए। खुशियों में डूबे मसीह समाज के लोग सबसे पहले प्रार्थना सभा में शामिल हुए। जैसे ही रात के 12 बजते है तो घंटी ...