गोंडा, नवम्बर 12 -- नवाबगंज। क्षेत्र में खरगूपुर गांव के मौहारी में चल रही भागवत कथा में मंगलवार रात भागवत राधेश्याम शास्त्री ने श्रद्धालुओं को भक्ति, सत्य और नाम महिमा का संदेश दिया। कहा कि जब मनुष्य का मन प्रभु में लीन होता है, तब उसके जीवन के सभी कष्ट स्वतः दूर हो जाते हैं। कथा व्यास ने अजामिल चरित्र का मार्मिक प्रसंग सुनाते हुए बताया कि एक समय का सदाचारी ब्राह्मण मोह के वश होकर पापमय जीवन जीने लगा, परंतु जीवन के अंतिम क्षणों में जब उसने अपने पुत्र का नाम पुकारते हुए नारायण शब्द उच्चारित किया, तभी भगवान विष्णु के पार्षद प्रकट हुए और उसे यमदूतों से छुड़ा लिया। उन्होंने कहा कि यह कथा सिखाती है कि ईश्वर के नाम का स्मरण जीवन के हर चरण में उद्धार का माध्यम है। इसके बाद प्रह्लाद कथा का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति में आस्था और विश...