सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- शिवधाम मंदिर परिसर में चल रही श्री रामकथा में बुधवार को मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोद कृष्णम पीठाधीश्वर श्री कल्कि धाम शामिल हुए। इन दौरान कई नामचीन हस्तियां भी मुख्य अतिथि रही। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रभु भक्तों पर हमेशा कृपा करते हैं। साथ ही कहा कि मैं वहां से आया हूं, जहां प्रभु का जन्म होगा। कथा में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जो ऐसे संत के मुखारविंद से कथा सुन रहे हैं, जिनकी प्रत्येक सांस में महादेव और प्रभु राम का नाम चलता है। उन्होंने कथा व्यास आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी कैलाशानंद महाराज की सरहाना की। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य यजमान अंगूरी देवी गुप्ता को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे पुत्रों को जन्म दिया, जो प्रभु राम की कथा का आयोजन करवा रहे हैं। भगवान को हम देख नहीं ...