सहारनपुर, अक्टूबर 28 -- श्री शिवधाम में चल रही श्री राम कथा में तीसरे दिन मुख्य अतिथि योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी को प्रभु की भक्ति और ध्यान अवश्य करना चाहिए। प्रभु अपने भक्त के जीवन में आने वाले कष्टों को दूर कर देते हैं। अगर ज्यादा समय नहीं दे सकते तो थोड़ा समय प्रभु के ध्यान में जरूर लगाएं। ऐसा करने से जीवन की हर मुश्किल आसान हो जाएगी। ऐसा भक्त भवसागर से पार हो जाएगा। मंगलवार को श्रीराम कथा में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव का एनआरआई अजय गुप्ता ने परिवार संग स्वागत किया। कथा के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। स्वागत के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रवचन करते हुए कहा कि अमृत नाम है हरिनाम, जगत में छोड़ विषय विष पीना क्या, हरि नाम नहीं तो जीना क्या अर्थात सभी को भगवान की कथा एवं उनकी महिमा को अवश्य सुनना ...