हल्द्वानी, अप्रैल 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। एमबी मैदान में चल रहे 14 दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ महोत्सव के नवें दिन वसंत विजयानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की गहराई को समझे बिना जीवन अधूरा है। व्यक्ति की तकदीर तभी बदलती है जब वह भक्ति, गुरु सेवा, दान और सत्य के मार्ग पर चलता है। कहा कि जैसे भोजन के बिना शरीर की भूख शांत नहीं होती, वैसे ही पुण्य कर्म के बिना आत्मा को शांति नहीं मिलती। जगद्गुरु ने महिषासुर वध प्रसंग के माध्यम से देवी चामुंडेश्वरी की शक्ति का वर्णन किया और पूजा स्थल की वैज्ञानिक महत्ता पर विशेष मार्गदर्शन दिया। हेमंत पांडे ने बताया कि गुरुदेव की दीक्षा में दी गई दक्षिणा राशि हल्दूचौड़ स्थित गोधाम को समर्पित की गई है जहां 3000 गोवंश का संरक्षण हो रहा है। समाजसेवी गौरीदत्त पांडे ने प्रवचन से पूर्व गुरुदेव ...