प्रयागराज, नवम्बर 10 -- भईया जी दाल भात परिवार व श्री सुमंगलम् सेवा न्यास की ओर से काटजू बाग कालोनी स्थित पार्क में चल रही रामकथा के आठवें दिन कथा मर्मज्ञ आचार्य शांतनु ने भरत की महिमा का बखान किया। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम ने स्वयं कहा कि लखन भरत जैसा पवित्र भाई संसार में नहीं मिल सकता है। भरत की साधना देखकर बड़े-बड़े साधु संत भी उनके पास जाने में घबराते थे। इस मौके पर सांसद उज्जवल रमण सिंह, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...