कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर। शहर के सभी चर्चों में सुबह विशेष प्रार्थना सभा हुई। इसमें नववर्ष का स्वागत किया गया। प्रभु यीशु की महिमा में गीत गाए गए। आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। सीएनआई चर्च के बाहर मेला लगा। एलएलजेएम मेथोडिस्ट चर्च में चार जनवरी को मेला लगेगा। सेंट थॉमस चर्च, न्यू लाइफ चर्च, चर्च ऑफ गॉड और द गुड शेफर्ड समेत सभी मेन लाइन गिरिजाघरों में प्रेयर हुई। सेंट थॉमस चर्च जैसे ही सुबह का चर्च पूजा बलिदान के साथ खत्म हुआ। फादर थॉमस कुमार ने बताया कि नववर्ष का विशेष महत्व है। फादर राजेश साइमन ने कहा कि जब जीवन की हर शुरुआत प्रभु के नाम से होती है, तब हर मंज़िल आसान हो जाती है। ईश्वर करे यह नववर्ष आपके जीवन से नकारात्मकता दूर कर, भक्ति और सद्भाव का प्रकाश फैलाए। यहां सिस्टर सीजी, सिस्टर पुष्पा, लेंसी डिसूजा, मरियम मैकर्टिस, मनोज मैकार्टि...