लखनऊ, जून 30 -- श्रीमद् भागवत पुराण में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया गया है। श्री कृष्ण की बाल लीलाएं भगवान की दिव्य स्वरुप को प्रकट करने के साथ भक्तों के हृदय में भक्ति, प्रेम और श्रद्धा का संचार करती हैं। श्री रामलीला मैदान सेक्टर-सी, महानगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को आचार्य अंकित शास्त्री महाराज ने भगवान की बाल लीलाओं में छुपी सीख का सुंदर वर्णन किया। गोवर्धन कथा के माध्यम से आचार्य जी ने बताया कि भगवान केवल पूजा से ही नहीं प्रकृति के प्रति आभार और प्रेममयी आचरण से प्रसन्न होते हैं। भगवान की माखन चोरी लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि माखन भक्तों का निर्मल हृदय है और कृष्ण भक्तों के हृदय रूपी माखन को चुराने आते हैं। यह लीला बताती है कि ईश्वर को पाने के लिए निश्चलता, प्रेम और भोलापन च...