सिद्धार्थ, अक्टूबर 13 -- डुमरियागंज। क्षेत्र के केवटली नानकार गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान रविवार की शाम कथावाचक ब्रह्मचारी शिव बली ने प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। कथा सुन श्रद्धालु हर्षित हो जयकारा लगाने लगे। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जेल में वासुदेव के यहां अवतार लेकर संतो व भक्तों का सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मथुरा में राजा कंस के अत्याचार से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने कृष्ण रूप में देवकी के अष्टम पुत्र के रूप जन्म लिया और धर्म और प्रजा की रक्षा कर कंस का अंत किया। इस दौरान राकेश यादव, महेश, अरुण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...