सिद्धार्थ, अक्टूबर 14 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद । भनवापुर क्षेत्र के सेमरा बनकसिया गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में सातवें दिन रविवार की रात कथा वाचक विनोद कृष्ण शास्त्री ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की कथा सुनाई। कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्होंने कंस वध और शिशुपाल मोक्ष की कथा का वर्णन करते हुए धर्म, भक्ति और वैराग्य का संदेश दिया। कथा वाचक ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान स्वयं अवतरित होकर धर्म की रक्षा करते हैं और दुष्टों का विनाश करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीकृष्ण की हर लीला के पीछे एक गहरा आध्यात्मिक संदेश छिपा है, जिसमें प्रेम, क्षमा और कर्तव्य का मार्गदर्शन मिलता है।‌उन्होंने कंस वध का वर्णन किया।‌ कंस वध की कथा सुन पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। शिशुपाल मोक्ष प्रसंग में उन्ह...