सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र के चौखड़ा में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में बुधवार की रात कथावाचक प्रेम शरण शास्त्री ने प्रभु श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन किया। इसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथावाचक ने बताया कि प्रभु श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता औरों के लिए उदाहरण है। मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्रीकृष्ण ओर सुदामा से समझ सकते हैं। इस दौरान कंचना सिंह,अनिल कुमार सिंह,हरि सिंह ,अरुण कुमार सिंह ,मनोज कुमार सिंह, संजीव सिंह, राजन दुबे, विक्रम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...