देवघर, नवम्बर 25 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ मुख्य चौक से सटे श्रीराम-जानकी मंदिर में विवाह पंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय श्रीराम विवाह अनुष्ठान के तहत मंगलवार शाम श्रीरामचंद की बारात के रूप में भव्य व आकर्षक झांकी निकली गई। इस दौरान चारों भाईयों सहित भगवान श्रीरामचंद्र, राजा दशरथ, भगवान परशुराम, महर्षि विश्वामित्र समेत अन्य देवी-देवताओं के प्रतिरूप में युवाओं व बच्चों को सजाया गया। बारात रूपी झांकी में सभी देवी-देवताओं के प्रतिरूप को रथ रूपी वाहनों में बैठाकर गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ सारठ पुराना बाजार होते हुए मुस्लिम टोला से मुख्य चौक व शान्ति चौक से पुनः श्रीराम-जानकी मंदिर पहुंचे। वहां सभी का स्वागत करने के बाद देर रात आचार्य राधाकांत तिवारी, कार्तिक राजहंस, राजेश राजहंस ने मुख्य यजमान पवन सिन्हा सपत्निक को विधिवत श्रीराम-जानकी समेत सभी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.