सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बहेरिया गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार की रात कथावाचक आलोकानंद शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाललीला, माखन चोरी व गोवर्धन पूजा की कथा का सरपान कराया। इसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान श्रीकृष्ण के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। कथावाचक ने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। प्रभु श्रीकृष्ण ने बचपन में कई लीलाएं कीं। बालकृष्ण सभी का मनमोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे और बताते थे कि मैंने माखन नहीं खाया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर ग...