मुरादाबाद, मई 5 -- गायत्री नगर लाइनपार स्थित हरे कृष्णा नारायण मंदिर में सत्संग का आयोजन किया गया। कथा व्यास आचार्य अखिलेश भारद्वाज ने कहा कि सत्संग प्रभु की कृपा और गुरु दीक्षा से ही प्राप्त होता है। सत्संग से ही भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। यहीं से मुक्ति का मार्ग मिलता है। यही मानव जीवन का उद्देश्य है। मगर मनुष्य धरा पर आकर भौतिकवाद में उलझकर जीवन के उद्देश्य से भटक जाता है। इसीलिए संसार में आवागमन के चक्र में फंसा रहता है। गुरु की संगत उसका सही मार्गदर्शन कर प्रभु से मिलन का रास्ता दिखाता है। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में कुसुम लता यादव, कन्हैया यादव, प्रेमबाला,अनीता, राधेश्याम, मुकुंद लाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...