पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत। हिटी श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में रासोत्सव के अष्टम दिवस में श्री मधुर बिहारी रासलीला मंडल ट्रस्ट मथुरा वृंदावन के स्वामी जयप्रिया शरण महाराज ने श्रीनाथजी की महिमा का वर्णन किया गया। श्रीनाथजी की सुंदर छबि के दर्शन पाकर सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए थे। रसोत्सव लीला में श्री सूर्य चरित्र और जगन्नाथ प्रहगट्या लीला में बताया गया कि एक बार की बात है भगवान श्री कृष्णा और सर्वेश्वरी श्री राधा आपस में विचार विमर्श करते हैं। कि किस प्रकार से इस पृथ्वी पर भक्ति का प्रचार हो ललिता सखी को द्वार पर खड़ा कर देते हैं। आज्ञा देते हैं दोनों कोई भी हो अंदर नहीं आ पाबे उसी समय श्री उद्धव जी भगवान के शखा वहां पहुंचते हैं ललित जी उनका मार्ग रोक देती है। कहती हैं श्यामा श्याम की आज्ञा नहीं है आप अंदर नहीं जा सकते द...