चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। रोमन कैथोलिक समुदाय द्वारा शनिवार को धूमधाम से खूंटपानी महोत्सव मनाया गया। मौके पर आयोजित मिस्सा पूजा में 10 हजार से अधिक छोटा नागपुर धर्म प्रांत से कैथोलिक समुदाय के लोग व 50 से अधिक धर्म गुरु एवं पुरोहितों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर धर्म प्रांत के विशप तेलेस्फोर विलुंग समेत छोटा नागपुर धर्म प्रांत के विभिन्न पल्लियों के धर्म गुरु शामिल हुए। सर्व प्रथम कोयल दल द्वारा प्रस्तुत सुंदर एवं मधुर स्वागत गीत की धुन पर नृत्य मंडली द्वारा स्वागत नृत्य करते हुए पुरोहितों के दल को श्रद्धा के साथ माता मरियम के ग्रोटो के समक्ष बेदी तक ले जाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमशेदपुर धर्म प्रांत के मुख्य अतिथि बिशप तेलेस्फोर विलुंग द्वारा मशाल जलाकर एवं पूर्वजों के नाम गाड़े गए शिला पत...