लोहरदगा, अप्रैल 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।परमपिता परमेश्वर यीशु मसीह का बलिदान हमें दया, करुणा, शांति, प्रेम, और भाईचारे का संदेश देता है। उक्त बातें रोमन कैथोलिक चर्च के पुरोहित -सह- मुख्य अनुष्ठानकर्ता फा थॉमस पावाथिल ने गुड फ्राइडे के दिन प्रभु के बलिदान दिवस पर मिस्सा पूजा और क्रुस रास्ते के दौरान प्रार्थनाओं के दौरान कहीं। लोहरदगा के उपनगरीय क्षेत्र कैमो पतराटोली में संत बर्नाडेट चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्रूस रास्ता के साथ हुई। क्रूस रास्ते के 14 स्थानों में कैथोलिक महासभा, युवा संघ और महिला संघ के द्वारा येशु के दुख भोग को झांकी के द्वारा दर्शाया गया। ऐसा विश्वास किया जाता है, कि इस दिन येशु ख्रीस्त को क्रूस पर चढ़ाया गया था। उन्होंने हमारे पापों की मुक्ति के लिए अपना बलिदान दे दिय...