मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधुबनी, एक संवाददाता।प्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव (क्रिसमस) जिले में पूरे श्रद्धा,उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के कैथोलिक एवं प्रोटेस्टेंट चर्चों को भव्य रूप से सजाया गया है। चर्च परिसर रंग-बिरंगी सजावट और जगमगाती रोशनी से आलोकित हैं,जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया है। जन्मोत्सव को लेकर चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा। क्रिसमस की पूर्व संध्या एवं मुख्य दिवस पर पवित्र प्रार्थना सभा (मास) का आयोजन होगा, जिसमें फादर प्रदीप साह एवं पास्टर आनंद द्वारा बाइबल से पवित्र पाठ का वाचन किया जाएगा। इस दौरान परिवार,समाज,राष्ट्र और पूरे विश्व में शांति,प्रेम,भाईचारा और एकता के लिए प्रभु ईसा मसीह से विशेष प्रार्थनाएं की जाएंगी। चर्च प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी आ...