सिद्धार्थ, मार्च 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ कस्बे के राजस्थान अतिथि भवन परिसर में मंगलवार की रात आयोजित श्रीश्याम महोत्सव भजन संध्या में श्रोता पूरी रात डुबकी लगाते रहे। श्याम भक्तों की ओर से खाटू श्याम बाबा का फूलों से भव्य व दिव्य दरबार सजाया गया। खाटूधाम से आए भजन गायक पप्पू शर्मा की ओर से प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है...भजन प्रस्तुत करते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। श्याम भक्त रह रहकर हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे का जयघोष करने लगे। नृत्य नाटिका के कलाकारों ने गणेश हनुमान व राधाकृष्ण की सुंदर व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को बांधे रखा। भजन गायक कुमार शानू ने दुनिया चले न श्रीराम के बिना राम जी चले न हनुमान के बिना भजन प्रस्तुत किया। एक से बढ़कर एक भजन का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक च...