हाथरस, सितम्बर 29 -- हाथरस। शहर के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव में रविवार की रात को श्रीधाम वृंदावन की राधादामोदर लीला मंडली के कलाकारों ने सबरी उध्दार, नवदा भक्ति का वरदान, राम सुग्रीव मित्रता, सुग्रीव बाली में युध्द अंत में बाली प्रभुश्रीराम के हाथों उध्दार होने की लीला मंचन किया गया। इस लीला को देखकर श्रध्दालु आनंदित हुए। देर रात महोत्सव की धूम रही। रामलीला महोत्सव के तहत रविवार की रात को भगवान राम वन में भ्रमण करते हुए माता सबरी के यहां पहुंचे। माता सबरी प्रभुराम के आगमन को लेकर हर रोज बेर लेकर आती थी। उनको चख कर रखती थी। वन गमन के दौरान प्रभुराम सबरी की कुटिया पर पहुंचे। सबरी ने प्रभु को मीठे बेर खिलाए। सबरी को नवदा भक्ति प्रदान की। इसके बाद प्रभुराम सुग्रीव का मिलन हुआ। सुग्रीव ने प्रभुराम को बाली के र्दुव्यवहार के बारे...