छपरा, नवम्बर 5 -- छपरा , हमारे संवाददाता। शहर के प्रभुनाथ नगर में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये नकद व जेवरात उड़ा लिए। मुफस्सिल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, प्रभुनाथ नगर मोहल्ले में प्रभाकर नाथ के मकान में मुंसिफ किराए पर रहते हैं । चोरों ने उनके किराए के मकान में ताला तोड़कर अंदर घुसकर करीब 10 लाख रुपए के सामान चोरी कर ली। 50 हजार नकद, सोने के जेवरात आदि सामान था। इस संबंध में उनके चालक के बेटे ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। गवंद्री में चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी की फोटो- 15 तर...