प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- झूंसी। श्री संकीर्तन भवन धार्मिक न्यास (ट्रस्ट) के संस्थापक प्रभुदत्त ब्रह्मचारी की 136वीं जयंती के अवसर पर झूंसी में हुए कार्यक्रम में देशभर से आए साधु-संतों उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने प्रभुदत्त ब्रह्मचारी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल प्रयाग की प्रतिष्ठा को हमेशा बढ़ाया, बल्कि लोगों को सेवा के प्रति जागरूक भी किया। स्वामी राघवाचार्य ने कहा कि ब्रह्मचारी जी के प्रति वास्तविक श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके लिखित विपुल साहित्य का घर-घर प्रचार किया जाए। विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश ने कहा कि ब्रह्मचारी जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी पुष्पित पल्लवित हो रही है। ब्रह्मचारी के शिष्य स्वामी दयानंद ने सभी संतों...