शामली, मई 19 -- गत 28 दिसंबर 2023 को अपना घर आश्रम मेरठ से एक लावारिस, मानसिक अस्वस्थ एवं असहाय महिला प्रभुजी को अपना घर आश्रम शामली में सेवा एवं उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। उस समय प्रभुजी कुछ नहीं बता पा रही थी। प्रभुजी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आश्रम द्वारा प्रभुजी का नाम रानी रखा गया एवं प्रभु का इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. अरुण रॉय से उपचार कराया गया। दवाई एवं आश्रम के सौहार्दपूर्ण वातावरण से प्रभुजी की मानसिक स्थिति में तेजी सुधार होना शुरू हुआ। 2 जुलाई 2024 को प्रभुजी से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने घर जाने की इच्छा जताई एवं अपना पता गांव शाहपुर बिहार बताया। वहां के थाने में संपर्क करने पर प्रभुजी की जानकारी उनको दी गई लेकिन वहां से कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। उसके बाद फिर प्रभुजी की काउंसिलिंग की गई लेकिन प्रभुजी हर बार अपन...