कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। कानपुर सहोदया स्कूल्स (केएसएस) की दो दिवसीय अंतरविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता जोन-ए का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में किया गया। इसमें लगभग 29 विद्यालयों की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी ने किया। बालक वर्ग में प्रभा सनराइज एजुकेशन इंस्टीट्यूट की टीम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर गौरव मेमोरयल इंटरनेशनल स्कूल और तीसरे स्थान पर विन्यास पब्लिक स्कूल की टीम रही। वहीं, बालिका वर्ग में भी प्रभा सनराइज एजुकेशन इंस्टीट्यूट की टीम ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर द चिंटल्स स्कूल और तीसरे स्थान पर मरियमपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम रही। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि प्रवीण सारस्वत ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किय...