सीवान, मई 7 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पंजवार गांव स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज में अकादमिक सत्र से नामांकन की मंजूरी मिल गई है। जयप्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के संबंधन प्रस्ताव पर बिहार सरकार ने मुहर लगा दी है। अब नए सत्र 2025-29 में इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को यहां दाखिला दिया जाएगा। जय प्रकाश विश्विद्यालय छपरा ने शैक्षणिक सत्र 2024-28 एवं 2025-29 के लिये नव संबंधन के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से किया था। लेकिन, व्ययगत सत्र 2024-28 को छोड़कर नए शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए अस्थायी संबंधन की स्वीकृति दी गई है। शिक्षा विभाग में सरकार के उपसचिव अमित कुमार पुष्पक के पत्र के अनुसार प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार को कला एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक प्रतिष्ठा स्तर की पढ़ाई की स्...