चतरा, जनवरी 19 -- इटखोरी प्रतिनिधि संदेहास्पद स्थिति में फांसी हुई मौत पर इटखोरी थाना क्षेत्र के जबेर गांव निवासी नव विवाहित प्रभा देवी को परिजनों के अभाव में न ही चार कंधा नसीब हुआ और न ही मुखाग्नि। मृतका का पति व ससुर के अनुपस्थिति में जब विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के बाद जबेर गांव पहुंचा तो ससुराल वाले घर को बंद कर फरार थे। प्रशासन ने शव को उसके ससुराल के समीप ही रख दिया था। इस दौरान कुछ ग्रामीण व वार्ड सदस्य संजय कुमार भुइँया ने बैलगाड़ी का सहारा लेकर उसे पास के ही शमसान घाट में सार्वजनिक रूप से अग्निसंस्कार कर दिया। वार्ड सदस्य संजय भुइँया ने कहा कि प्रभा की मौत संदेहास्पद स्थिति में फांसी लगाकर होने के बाद कोई ग्रामीण उसका शव दाहसंस्कार करने के लिए कंधा देने आगे नही आये तो उसका शव को बैलगाड़ी में लेजाकर शमशान घाट में सार्वजनिक तौर पर ...