मधेपुरा, जुलाई 7 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड तीन बधवा गांव में 19 जून को खेलने के बहाने पड़ोस के दो किशोरों द्वारा 10 वर्षीय प्रभाष कुमार की हत्या किए जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि हत्या मामले में पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ ही बधवा गांव के वार्ड तीन से दो किशोर को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद अन्य आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच शनिवार को गुप्त सूचना मिलने पर छापामारी कर एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। न्यायालय के निर्देश पर महिला को जेल व नाबालिग किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...