बगहा, अप्रैल 28 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन कर्मियों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रहा है। चाहे वह अनुकम्पा से संबंधित मामला हो या एसीपी के भुगतान से सम्बंधित, जिसका भी कागजात सही था उसको लाभ देने का कार्य किया गया है। उक्त बातें डीएम दिनेश कुमार राय ने कही। वे सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीएम ने कहा कि उसी अनुरूप आप सभी भी अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन अच्छे तरीके से करें। उन्होंने कहा कि आप सभी जिम्मेवार हैं, सजग हैं, कार्यों को सचेत होकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी के भी प्रभाव में आकर नियम विरूद्ध कार्य नहीं करें। सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कार्यों को निष्पादित करें। कार्यालय आने वाले सभी व्यक्तियों,...