गाज़ियाबाद, अप्रैल 17 -- गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षकों को पंचपदी अधिगम पद्धति का महत्व बताकर इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्या भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कृष्ण राव तथा अवनीश भटनागर ने किया। विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य 60 प्रशिक्षकों को पंचपदी शिक्षण पद्धति का प्रशिक्षण देना है, ताकि ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में पंचपदी शिक्षण पद्धति को विस्तार दे सकें। वहीं राम कृष्ण राव ने नई शिक्षा नीति से देश भर की शिक्षा में होने वाले बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने भी नेशनल करिकुलम...