प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में शनिवार को सीबीएसई से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता की। रिसोर्स पर्सन एलएचके स्टडी सेंटर स्कूल वाराणसी के प्रधानाचार्य मनीष खन्ना एवं सनबीम सनसिटी वाराणसी की अर्थशास्त्र प्रवक्ता शिवाली अग्रवाल ने शिक्षकों को नवाचारपूर्ण और परिणाम-उन्मुख शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया तथा विद्यार्थियों के सीखने के ठोस परिणाम के बारे में विस्तार से परिचर्चा की। उन्होंने ब्लूंस टैक्सोनॉमी, लर्निंग आउटकम्स, आउटकम-बेस्ड एजुकेशन, एक्टिव लर्निंग स्ट्रेटजीज़, फॉर्मेटिव एसेसमेंट और एसेसमेंट फॉर लर्निंग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक परिचर्चा कर यह समझाया कि कैसे प्रत्येक कक्षा में सीखने के उद्देश्य पहले से तय कर प्रभावी शिक्षण किया जा सकता है। सत्र को र...