गढ़वा, जुलाई 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फरठिया में कक्षा प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय क्षमतावर्द्धन कार्यशाला की शुरुआत की गई। उसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एके मंडल, रिसोर्स पर्सन द्वय रवीना कुमारी व विजय पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उस दौरान संस्कृत शिक्षक डॉ शंभु त्रिपाठी, विभा पांडेय व संगीत शिक्षक पीके मिश्रा ने गायत्री व दीप मंत्र का सस्वर पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज निर्माता होते हैं। एक प्रभावी शिक्षक वही होता है जो कक्षा को अनुशासित व प्रेरणादायक बना सके। इस प्रकार के प्रशिक्षण निःसंदेह शिक्षकों को और अधिक सक्षम बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...