प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के तत्वावधान में सोमवार को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में बीआईएस फैकल्टी सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों में गुणवत्ता एवं मानकीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। मुख्य वक्ता एपीडी द्विवेदी, वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ निदेशक (परिवहन अभियांत्रिकी विभाग, बीआईएस, नई दिल्ली) ने कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्रतिनिधित्व के लिए बड़ी संख्या में विशेषज्ञों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि उद्योग और तकनीक में तेजी से हो रहे बदलावों के कारण नए और अपडेट मानकों की जरूरत लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीआईएस देशभर में छात्र अध्याय स्थापित कर रहा है, जिससे छात्र मानकों के निर्माण,...