लखनऊ, दिसम्बर 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद के प्रभावी, सुचारू संचालन के लिए सभी दलों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी के प्रश्नों का प्रतिउत्तर समयावधि में पटल पर निर्णय के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे। वह गुरुवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्य-परामर्शदात्री समिति की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक विधान परिषद परिसर में की गई। बैठक में सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नेता सदन, विधान परिषद, केशव प्रसाद मौर्य ने आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। केशव प्रसाद मौर्य ने शीतकालीन सत्र प्रारम्भ पर चर्चा की और पक्...