गौरीगंज, जुलाई 3 -- शुकुल बाजार। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की सेहत और समग्र विकास को लेकर चलाई जा रही योजना बाज़ारशुकुल सीएचसी पर महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण असरहीन होती जा रही है। विशेष रूप से बालिकाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच नहीं हो पाने से अभिभावक चिंतित हैं, वहीं विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने भी चिंता जताई है। योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ. विनीत कुमार, डॉ. भूपेश, डॉ. दिनेश तिवारी और डॉ. संजय शुक्ला की नियुक्ति की गई है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस टीम में एक भी महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है, जिससे छात्राओं की स्वास्थ्य जांच में व्यावहारिक दिक्कतें सामने आ रही हैं। किसान कार्यकर्ता देवी दयाल शर्मा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि बालिकाओं की सुविधा के लिए आरबीएसके टीम में महिला ...