सीवान, दिसम्बर 30 -- सीवान। शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ईपीएफ कटौती कर उनके ईपीएफ अकाउंट में जमा करने के लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन आयुक्त, मुजफ्फरपुर को एक पत्र सौंपा गया है। साथ ही आयुक्त से अपने स्तर से एक पत्र जारी करने की मांग की गई है, ताकि प्रभावित शिक्षकों का कल्याण हो सके। पूर्व नियोजित शिक्षक सह बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त सचिव इरफान अली ने इस संदर्भ में आयुक्त को पत्र सौंपा है। पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिले के सैकड़ों नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों ने अपने ईपीएफ खाता को अद्यतन करने संबंधित आवेदन दिया। जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि अगर आवेदन पर समुचित कार्रवाई नहीं होती तो सक्षम न्यायालय का रुख संघ करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...