रिषिकेष, नवम्बर 25 -- प्रस्तावित विस्थापन के विरोध में अठूरवाला संघर्ष समिति का धरना मंगलवार को 16वें दिन भी जारी रहा। प्रभावित लोगों का कहना है कि वर्षों से बसे परिवारों को बार-बार विस्थापन की चेतावनी देकर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। धरना स्थल पर पहुंचे सभासद प्रदीप नेगी जेटली ने कहा कि अठूरवाला के कई परिवार तीसरी बार विस्थापन की मार झेल रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिना पुर्नवास की ठोस व्यवस्था के बार-बार लोगों को हटाने का प्रयास अन्यायपूर्ण है। जेटली ने प्रशासन से अपील की है कि प्रभावित परिवारों की स्थिति को समझते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनजीत सजवाण ने कहा कि समिति शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं दिया गया है। उन्हों...