देहरादून, अगस्त 12 -- कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मलिन बस्तियों को हुए नुकसान की जांच कर अविलम्ब मदद करने और मुआवजा दिये जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार को पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूश सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और वहीं बिन्दाल व रिस्पना नदी के जल स्तर बढ़ने से मलिन बस्तियों के लोगों के घरों में पानी घुस गया। इससे उनका सारा सामान खराब हो गया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बीते रोज रिस्पना नदी व बिन्दाल नदी में बरसात के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया था। नदी के किनारे के पुश्ते बह गये और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये। लोगों के बिस्तर पलंग, टीवी, खाद्य सामाग्...