बहराइच, जुलाई 21 -- बहराइच। कलेक्टर भूमि अध्याप्ति बहराइच ने बताया कि कामण्डेंट 42वीं वाहिनी एसएसबी ने तहसील नानपारा के परगना चर्दा ग्राम केवलपुर में सार्वजनिक प्रयोजन के मद्देनजर सीमा चौकी रूपईडीहा के निर्माणार्थ परियोजना के लिए अधिनियम की धारा-19 के अन्तर्गत समुचित भूमि की उदघोषणा की गई है। योजना में प्रभावित भूखण्ड के हितबद्ध व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से अथवा किसी प्रतिनिधि अथवा अधिवक्ता के माध्यम से कलेक्टर के कार्यालय- विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी में 21 अस्त को दोपहर 11 बजे तक उपस्थित होकर भूमि में अपने से सम्बन्धित हित की प्रकृति,दावे की धनराशि एवं ब्यौरा व अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...